Skipper Rohit Sharma Wednesday struck a brisk 80 to help holders Mumbai Indians win their first match in the United Arab Emirates in seven attempts during two IPL editions. Mumbai lost five matches in the 2014 season—the first half of which was played in the UAE due to elections in India—and went down in the opener of the Twenty20 tournament this season.
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 का मैच नंबर 5 मुंबई इंडियंस के नाम रहा, इस मैच में मुंबई इंडियंस कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने थी। ये मैच केकेआर का इस सीजन का ओपनिंग गेम था और केकेआर 2013 के बाद से कभी भी ओपनिंग गेम नहीं हारी थी लिहाजा मुंबई के लिए ये मैच काफी कड़ा होने का अनुमान था लेकिन डिफेंडिंग चैंपियंस के आगे दिनेश कार्तिक एंड कंपनी फिसड्डी साबित हुई और मुंबई ने 2 बार की चैंपियन केकेआर को इस मैच में 49 रनों से मात दिया। ये मैच जीते ते ही मुंबई इंडियंस ने यूनाइटेड अरब अमीरात की धरती पर अपना पहला मैच भी जीत लिया।
#IPL2020 #MIvsKKR #MumbaiIndians